Monday , August 18 2025
Home / राजनीति / उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडी गठबंधन करेगा खेला! NDA का पलड़ा कितना भारी

उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडी गठबंधन करेगा खेला! NDA का पलड़ा कितना भारी

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जेपी नड्डा ने बताया कि हम विपक्ष से बात करेंगे ताकि निर्विरोध चुनाव हो सके। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। वर्तमान में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी है क्योंकि उनके पास लोकसभा और राज्यसभा में पर्याप्त संख्या में सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत की संभावना अधिक है।

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वहीं, इंडी गठबंधन ने अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम विपक्ष से हम बात करेंगे। हमें उनका समर्थन मिलना चाहिए, जिससे इस पद के लिए निर्विरोध चुनाव कराया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। इन सब के बीच आइए आपको बताते हैं कि उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए या इंडी गठबंधन में किसका पलड़ा भारी है…

उपराष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल में किसका पलड़ा भारी

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है। चुनाव के परिणाम भी उसी दिन सामने आ जाएंगे। भारत में उपराष्ट्रपति में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोटिंग करते हैं। इसमें मनोनित सदस्यों को भी वोट देने का अधिकार प्राप्त होता है।