रायपुर 25 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95वे जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने श्रद्धेय अटल जी के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में बिरले व्यक्तित्व के धनी,परमाणु परीक्षण कर विश्व में भारत की ताकत का लोहा मनवाने वाले राजनीति के अजातशत्रु अटल जी से हमें सीखना चाहिए कि जीत हार हमें जनता की सेवा से विमुख नहीं कर सकती।उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा के इस विशाल वटवृक्ष के माली अटल जी जैसे लोग ही है जिनकी देखरेख में भाजपा पल्लवित हुई।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अटल जी से सीखना चाहिए कि अपने छोटे से छोटा कार्य को भी पूर्ण ईमानदारी से करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज हम शून्य से जिस शिखर पर हैं उसके वैचारिक विशालता के अटल बिहारी वाजपेयी शिल्पकार है।रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि अटल जी की कल्पनाशीलता से ही हमें अपना छत्तीसगढ़ का भौगोलिक स्वरूप मिला है और उन्होंने हमेशा यह प्रेरणा दी है कि पराक्रमी कभी परास्त नहीं होता वह कर्मयोग से हमें जीवन पथ पर लगा होता है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, छगन मूंदड़ा, रसिक परमार, अशोक पांडेय, श्याम सुंदर अग्रवाल, जयंती पटेल,अंजय शुक्ला, जेपी शर्मा, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल, मुरली शर्मा, अनुराग अग्रवाल, अकबर अली उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India