
नई दिल्ली 20 अगस्त।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने संसद भवन में नामांकन दाखिल कर दिया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्दीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, किरेन रिजिजू तथा लोक जनशक्ति पाटी रामविलास के चिराग पासवान, जनता दल युनाइटेड के राजीव रंजन सिंह, राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल सहित एनडीए गठबंधन के अन्य नेता उपस्थित थे।
नामांकन दाखिल करने से पहले श्री राधाकृष्णन ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस स्थल पर देश के प्रमुख नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं हैं। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। विपक्ष के इंडिया गठबंधन ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितम्बर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। नामांकनों की जांच 22 अगस्त को होगी और इस महीने की 25 तारीख तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India