नई दिल्ली 17 मार्च।कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है।
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने कल हुई बैठक में उम्मीदवारों के नामों की स्वीकृति दी। अरुणाचल प्रदेश से दो और छत्तीसगढ़ से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है।सूची में उत्तर प्रदेश से सात और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है।
केरल में पार्टी ने लोकसभा के 16 क्षेत्रों में से 12 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने तीन वर्तमान सांसदों को फिर उम्मीदवार बनाया है,लेकिन वर्तमान सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री के.वी. थामस को एर्णाकुलम से टिकट नहीं दिया गया।