Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा

रायपुर 19 मार्च।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की करारी हार के बाद बदले राजनीतिक हालात में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 10 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है।

राज्य के प्रभारी महासचिव डा.अनिल जैन ने आज यह ऐलान किया।उन्होने कहा कि पार्टी ने सभी मौजूदा सांसदों का टिकट काटने एवं उनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका देने का निर्णय लिया है।इसके साथ ही केन्द्रीय चुनाव समिति से उऩ्होने सभी 11 सीटो पर नए नाम देने के लिए एक दिन का समय लिया है।

राज्य में पिछले वर्ष नवम्बर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार हुई थी और कांग्रेस ने तीन चौथाई बहुमत के साथ 15 वर्षों बाद सत्ता में वापसी की।राज्य में सरकार गठन के बाद लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसानों की ऋण माफी,समर्थन मूल्य पर 2500 रूपए क्विंटल धान खरीद समेत कई प्रमुख वादों को कांग्रेस सरकार ने आनन फानन में पूरा कर दिया।इससे भाजपा काफी दबाव में है।

राज्य में 2004 से लगातार भाजपा 11 में 10 संसदीय सीटो पर चुनाव जीतती रही है।भाजपा के कई सांसद दो से छह बार तक चुनाव जीतते रहे है।रायपुर के सांसद रमेश बैस विपरीत हालात में भी चुनाव जीतते रहे है।भाजपा इसके बाद भी हार से भयभीत होकर सभी सीटों पर उम्मीदवार बदल रही है।भाजपा का मानना है कि उम्मीदवार बदलने और राज्य के पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारने से वह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।वहीं राजनीतिक जानकारों का माना है कि भाजपा का यह दाव उल्टा भी पड़ सकता है।