कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर विवाद को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार से इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है ताकि साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके। भाजपा ने हिंदू समुदाय से धर्मस्थल चलो अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा की मांग को खारिज करते हुए मामले का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया है।
पार्टी ने हिंदू समुदाय से एक सितंबर को ‘धर्मस्थल चलो’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा की मांग को खारिज किया व कहा- मामले का राजनीतिकरण नहीं करें
कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिर मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि मंगलुरु जिले में स्थित धर्मस्थल मंदिर से जुड़े विवाद की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी जाए ताकि उन साजिशकर्ताओं और विदेशी ताकतों का पर्दाफाश हो सके, जो इस पूरे विवाद के पीछे बताए जा रहे हैं।
मंदिर के खिलाफ दुष्प्रचार की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा ने हिंदू समुदाय से एक सितंबर को ‘धर्मस्थल चलो’ अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। उधर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विपक्षी भाजपा की मांग को खारिज करते हुए इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का अनुरोध किया।