Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारतीय महिला फुटबॉल टीम फाइनल में

भारतीय महिला फुटबॉल टीम फाइनल में

काठमांडू 20 मार्च।भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए बंगलादेश को आज 4-0 से हराकर पांचवीं सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार पांचवीं बार प्रवेश कर लिया।

मैच की तनावपूर्ण शुरूआत के बाद 18वें मिनट में डालमिया छिब्बर ने भारत का खाता खोला। इंदुमति ने 23वें और 37वें मिनट मे गोल कर भारत को तीन-शून्य की बढत दिला दी। मध्यांतर तक खेल की गति काफी तेज़ रही और दोनो टीमो ने गोल करने के अच्छे प्रयास किए। दूसरे हॉफ मे भारतीय टीम को सिर्फ एक कामयाबी मिली।

खेल के अंतिम क्षणों में मनीषा ने गोल कर भारत को चार शून्य से जीत दिला दी। उधर  मेज़बान नेपाल ने भी पहले सेमीफाइनल मे श्रीलंका को चार शून्य से शिकस्त दी। अब शुक्रवार को भारत और नेपाल के बीच खिताबी भिडन्त होगी।