Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महिला दिवस पर राष्ट्रपति ने 15 महिलाओं को दिए नारी शक्ति पुरस्कार

महिला दिवस पर राष्ट्रपति ने 15 महिलाओं को दिए नारी शक्ति पुरस्कार

नई दिल्ली 08 मार्च।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति भवन में 15 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्‍कार प्रदान किए।

ये राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार हर वर्ष कमजोर और वंचित महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले व्‍यक्ति, समूहों और संस्‍थानों को प्रदान किए जाते हैं।

नारी शक्ति पुरस्‍कार पाने वालों में शामिल हैं 103 वर्षीया धाविका मान कौर,  भारतीय वायु सेना की प्रथम महिला पायलट मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी, किसान पडाला भूदेवी और वीना देवी, शिल्‍पकार आरिफा जान, पर्यावरणकर्मी चामी मुर्मू, उद्यमी नीलज़ा वांगमो, मोटर वाहन अनुसंधान पेशेवर रश्‍मी उर्धवरदेशे, राजमिस्‍त्री कलावती देवी, जुड़वा पर्वतारोही ताशी और नुंगशी मलिक शामिल है।

एक अन्‍य पुरस्‍कार विजेता 105 वर्षीया भागीरथी अम्‍मा पुरस्‍कार ग्रहण करने के लिए दिल्‍ली नहीं आ पायीं। इन महिलाओं ने अपने सपने पूरे करने के रास्‍ते में भौगोलिक बाधाएं, उम्र और संसाधनों की कमी को आडे नहीं आने दिया।

इस अवसर पर महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन, जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत, महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री देबाश्री चौधरी और जल क्ति तथा सामाजिक न्‍याय आधिकारिता मंत्रालयों के राज्‍य मंत्री रतन लाल कटारिया उपस्थित थे।