आगामी अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने फिटनेस परीक्षण पूरा कर लिया है। बीसीसीआई की देखरेख में हुए टेस्ट में विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में हुआ जबकि रोहित शर्मा शुभमन गिल जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट से गुजरे। ज्यादातर खिलाड़ियों ने फिटनेस पैरामीटर को सफलतापूर्वक पूरा किया। सितंबर में दूसरा चरण आयोजित होगा जिसमें रिहैब से गुजर रहे खिलाड़ी शामिल होंगे।
विराट कोहली ने इंग्लैंड में दिया यो-यो टेस्ट
इस महीने हो सकता है राहुल, पंत, आकाशदीप, जडेजा और रेड्डी का टेस्ट
रोहित, बुमराह और सिराज समेत ज्यादातर खिलाड़ियों का टेस्ट बेंगलुरु में किया गया
इंग्लैंड में हुआ कोहली का यो-यो टेस्ट
फिलहाल विराट परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब केवल वनडे के लिए उपलब्ध हैं और अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे सीरीज में खेल सकते हैं। फिजियो की तरफ से बीसीसीआई को रिपोर्ट भेजी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India