Monday , January 12 2026

शतरंज ओलंपियाड में भारत की उम्मीदें बरकरार

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।जॉर्जिया के बातूमी में शतरंज ओलंपियाड में भारत की पुरुष टीम ने हॉलैंड को 3-1 से हराकर पदक जीतने की उम्‍मीदें बरकरार रखी हैं।

महिला टीम ने भी पेरु की टीम को 3-1 से हराया और अंतिम पांच में पहुंचने की उम्‍मीद कायम रखी।

भारतीय पुरुषों की टीम ने 15 अंक अर्जित किए और वह अब भी पदक की दौड़ में है जबकि भारतीय महिला टीम के 14 अंक हैं।