Thursday , September 4 2025
Home / खास ख़बर / उत्तराखंड: पहाड़ों में तेज दौर की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी…

उत्तराखंड: पहाड़ों में तेज दौर की बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी…

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बृहस्पतिवार) भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो नौ सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

प्रदेश में 520 सड़कें हैं बंद

प्रदेश में 520 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विभाग के तहत पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला, आठ अन्य जिला एवं 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसमें पौड़ी जिले में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 एवं ऊधमसिंह नगर जिले में एक सड़क बंद हैं।