Friday , September 5 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ :बलरामपुर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की दवाइयां एक्सपायर

छत्तीसगढ़ :बलरामपुर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की दवाइयां एक्सपायर

बलरामपुर-रामानुजगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय के छत पर खुले आसमान के नीचे लाखों रुपये की मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के अंतर्गत मरीज के लिए बटने के लिए आई। दवाई रखे रखे एक्सपायर हो गई। जिसे लेकर विवाद गहराने लगा है। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष दिलीप सोनी एवं वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद रिमी चौरसिया ने इसे वर्तमान सीएमओ एवं पूर्व सीएमओ की गंभीर लापरवाही बताई एवं मामले की निष्पक्ष जांच कार्यवाही की मांग की।

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य शहरी मलिन बस्तियों के गरीब और जरूरतमंद नागरिक को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत मरीजों को दवाए जांच और इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे लोगों का जीवन सुखी और स्वस्थ बना सके। छत्तीसगढ़ की इस महत्वाकांक्षी योजना में बड़ी लापरवाही बलरामपुर में देखने को मिल रही है। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को बटने के लिए आई दवाई को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के छत लाखों की महत्वपूर्ण दवाइयां रख दी गई थी, जो रखे-रखे एक्सपायर हो गई।

दवाइयां के छत पर रखे जाने का ऐसे हुआ खुलासा

नगर पालिका परिषद कार्यालय के छत के ऊपर दवाइयां खुले आसमान के नीचे रखी गई थी। जब बरसात में दवाइयां खराब होकर नीचे गिरने लगी तो कई पार्षद ऊपर जाकर देखें तो इसका खुलासा हुआ। दवाइयां रखी गई है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि पूर्व सीएमओ एवं वर्तमान सीएमओ की बड़ी लापरवाही से दवाइयां दो माह पहले एक्सपायर हुई है। जबकि दवाइयां एक्सपायर होने से पहले ही जो दवाइयां एक्सपायर हुई है। वहीं दवाई मंगाई गई है जो बड़ी गड़बड़ी को दर्शाता है। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

वार्ड क्रमांक-7 की पार्षद रिमी चौरसिया ने कहा कि जो दवाइयां जरूरतमंदों को बटने के लिए आई थी, उन्हें लापरवाही से एक्सपायर हो गई यह गंभीर लापरवाही है कार्रवाई होनी चाहिए। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सीएमओ प्रणव राय ने कहा कि 2022 से दवाइयां छत पर रखी गई थी। उनका ऑडिट होने के बाद उन्हें डिस्पोजल किया जाएगा।