नई दिल्ली 26 मार्च।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज 39 उम्मीदवारों की घोषित सूची में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी एवं उनके सांसद पुत्र वरूण गांधी की सीटे आपस में बदल दी है।
सुलतानपुर से सांसद वरूण गांधी अब अपनी मां की सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ेगे जबकि उनकी मां मेनका गांधी पीलीभीत की जगह सुलतानपुर से उम्मीदवार होगी।कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट दिया गया है,और उनकी जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है,जबकि रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगी। श्री पचौरी एवं सुश्री बहुगुणा दोनो उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री है।
भाजपा में आज ही शामिल होने वाली अभिनेत्री जयप्रदा को रामपुर से,लल्लू सिंह को फैजाबाद से बृजभूषण सिंह को कैसरगंज से,इटावा से रमाशंकर कठेरिया को,गोण्डा से कीर्तिवर्धन सिंह,गाजीपुर से मनोज सिन्हा,बस्ती से हरीश द्रिवेदी,चन्दौली से महेन्द्रनाथ पाण्डेय को तथा डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने इस सूची में पश्चिम बंगाल की 10 सीटों के लिए भी उम्मीदवार घोषित किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India