नई दिल्ली 26 मार्च।निर्वाचन आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी मात्रा में धनराशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ, सोना और मुफ्त बांटी जाने वाली सामग्री जब्त की है। इनकी कीमत लगभग 540 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 107 करोड़ रुपये लागत की वस्तुएं तमिलनाडु में बरामद की गई हैं। उत्तर प्रदेश में बरामद की गई इस सामग्री का मूल्य 104 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश में एक सौ तीन करोड़ रुपये है।
इस दौरान देश भर में 143 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जब्त की गई है।