
रायपुर 04 नवम्बर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से ओडिशा के राज्यपाल तथा रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई शिकायतों पर चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्यवाई की जानकारी मांगी है।
कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आज रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी और उनकी पत्नी अदिति पटेल और सी.आर.पी.एफ. के विरूद्ध की गई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने की शिकायत पर आज दिनांक तक क्या कार्यवाई हुई,इसकी जानकारी उपलभ्ध करवाने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा के राज्यपाल के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने की शिकायत पर भी क्या कार्यवाही हुई,इसकी जानकारी देने का अनुरोध किया उक्त शिकायतों परअगर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो आचार संहिता के नियमों का यह घोर उल्लंघन है।उन्होने कहा कि अगर प्रदेश कांग्रेस को इसकी जानकारी नही दी गई तो कांग्रेस के सदस्यों/पदाधिकारियों के द्वारा राज्य निर्वाचन कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India