
रायपुर, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया।यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से शुरू होकर 12 दिनों तक चली, जिसमें पूरे राज्य से कुल 388 शूटर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं सुधारते, बल्कि जीवन की चुनौतियों से लड़ने की ताकत भी देते हैं। हार से निराश नहीं होकर आगे बढ़ते रहना ही सच्चा खिलाड़ी बनाता है।”
इस अवसर पर डॉ. कमलप्रीत सिंह (सचिव, लोक निर्माण विभाग), अनिल साहू (प्रमुख सचिव, मौसम एवं जलवायु), और जिंदल स्टील के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरीज में मुकाबले हुए जिनमें शामिल थे:
- 10 मीटर एयर रायफल और पिस्टल
- 25 मीटर पिस्टल
- 50 मीटर रायफल
- एयर एवं सेंटर फायर पिस्टल इवेंट्स
प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के शूटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित किया कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग खेल का उज्ज्वल भविष्य है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India