सुबह से राजधानी भोपाल में बादल छाए। वही ग्वालियर चंबल क्षेत्र में सुबह से कोहरे का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा।
मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने का मिल रहा है जहां 2 दिन तक प्रदेश से कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई वहीं शुक्रवार को सुबह से राजधानी भोपाल में बादल छाए। वही ग्वालियर चंबल क्षेत्र में सुबह से कोहरे का असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल में अगले 2 दिन कोहरा रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, 19-20 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। इस बार जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी तेज ठंड पड़ने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से गुरुवार को श्योपुर, मुरैना में बारिश हुई जबकि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। इससे पहले 24 घंटे में भिंड, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, धार, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अब बारिश का दौर थमने और कोहरे का असर बढ़ने का अनुमान जताया है।
18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा
मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की संभावना जताई है। यह उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा। इसका असर हिमालय की तरफ भी रहेगा। जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी, जो मध्यप्रदेश में भी आकर ठिठुरन बढ़ा देगी।
दिन के तापमान में आई गिरावट
गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा नौगांव रहा यहां का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि खजुराहो में दिन का तापमान 16 डिग्री, शिवपुरी में 17 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रतलाम में 19.5 डिग्री, गुना में 19.6 डिग्री, रायसेन और सतना में 21.2 डिग्री, धार और रीवा में 21.4 डिग्री, सीधी में 22.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, मलाजखंड में 23.5 डिग्री और सागर में 23.8 डिग्री पारा रहा। ग्वालियर 18.6 डिग्री, भोपाल 23.4 डिग्री, इंदौर में 22.6 डिग्री, उज्जैन में 20.4 डिग्री और जबलपुर में तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।
दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
17 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। भोपाल, इंदौर बादल छाएंगे।
18 जनवरी: मौसम साफ रहेगा। सुबह कोहरा छाया रहेगा।