दीमापुर(नागालैंड) 03 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी केन्द्र में सत्ता में आयी तो वह दशकों पुरानी नगा राजनीतिक समस्या के समाधान के प्रयास करेगी।
श्री गांधी ने आज यहां एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन विधेयक का कभी समर्थन नहीं करेगी,क्योंकि यह असम के लोगों के हितों के खिलाफ है।उन्होंने देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये देने के अपनी पार्टी के वायदे को दुहराया।
उन्होने कहा कि 20 प्रतिशत परिवार हिन्दुस्तान के 12 हजार रूपए प्रति महीना से कम कमाते हैं। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम इन सब लोगों के नाम एक लिस्ट में डालेंगे और इन सब परिवारों के बैंक अकाउंट में हर साल हिन्दुस्तान की सरकार 72 हजार रूपए डालेगी।