
आंगुल(ओडिशा) 30 सितम्बर।जिंदल स्टील ने आंगुल में 3 एमटीपीए क्षमता वाला नया बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (BOF) चालू किया है, जिससे कच्चे इस्पात निर्माण की क्षमता 6 एमटीपीए से बढ़कर 9 एमटीपीए हो गई है।
जिंदल स्टील की विज्ञप्ति के अनुसार कम्पनी आंगुल के एकीकृत इस्पात संयंत्र में 250 एमटी बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (BOF) कन्वर्टर का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया है, जिससे 3 एमटीपीए की अतिरिक्त कच्चे इस्पात निर्माण क्षमता जुड़ गई है। पहले हीट (Heat) के सफल उत्पादन के साथ कंपनी की कुल क्षमता आंगुल में 6 एमटीपीए से बढ़कर 9 एमटीपीए हो गई है। इससे आंगुल को चालू वित्तीय वर्ष में 12 एमटीपीए क्षमता हासिल करने के लक्ष्य के और करीब पहुँचा दिया है।
ब्लास्ट फर्नेस-2 और BOF कन्वर्टर के समन्वित कमीशनिंग ने भारत की इस्पात आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है। इस एकीकृत प्रवाह से डाउनस्ट्रीम मिलों को लगातार भारतीय इस्पात की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो अवसंरचना, ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, तेल एवं गैस तथा रियल एस्टेट क्षेत्रों की जरूरतें पूरी करेगा।
जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने इस मौके पर कहा कि “नया BOF अब चालू हो गया है और पहला हीट सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया गया है। इसके साथ, आंगुल ने इस्पात निर्माण में असली ताकत हासिल की है। यहां हम जो भी टन इस्पात बनाते हैं, वह भारत की अपनी क्षमता पर निर्भर रहने की ताकत को और मजबूत करता है”।