Thursday , October 2 2025

भारत और चीन अक्टूबर के अंत तक शुरू करेंगे सीधी उड़ाने

नई दिल्ली 02 अक्टूबर।भारत और चीन अक्टूबर के अंत तक दोनों देशों के निर्दिष्ट स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएँ फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं।

   विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने तथा हवाई सेवा समझौते में संशोधन पर तकनीकी स्तर की बातचीत में लगे हुए हैं।

  सरकार के दोनों देशों के बीच संबंधों को फिर से सामान्य बनाने के दृष्टिकोण के अंतर्गत इस वर्ष की शुरुआत से ही कई पहल की जा रही हैं। उड़ानें दोनों देशों के निर्धारित वाहकों के वाणिज्यिक निर्णयों और सभी परिचालन मानदंडों के पूरा होने पर निर्भर करेंगी। सेवाएँ अक्टूबर 2025 के अंत तक, शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम के अनुरूप फिर से शुरू होंगी।

   विदेश मंत्रालय ने कहा कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों का यह समझौता भारत और चीन के लोगों के बीच संपर्क को और सुगम बनाएगा। इससे द्विपक्षीय आदान-प्रदान और अधिक सुगम होगा।