Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों ने राजनांदगांव जिले में नक्सल कैम्प पर बोला धावा

सुरक्षा बलों ने राजनांदगांव जिले में नक्सल कैम्प पर बोला धावा

राजनांदगांव 10 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में सुरक्षा बलों ने महाराष्ट्र की सीमा से जुडे बुकमरका जंगलों में आज धावा बोलकर नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाने से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम बुकमरका जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी,इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।दोनो तरफ काफी देऱ फायरिंग चलती रही,पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली भाग गए।पुलिस ने बुकमरका जंगलों में चल रहे नक्सल कैम्प को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस ने कैम्प से पांच नग कुकर,तीन पाइप बम,एक नग सोलर प्लेट,तीन बंडल वायर,बर्तन,नक्सल बैनर,आईईडी बनाने की सामग्री एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया।