Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / बस्तर सीट पर दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान

बस्तर सीट पर दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान

रायपुर 11 अप्रैल।लोकसभा चुनावों के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के एक मात्र संसदीय सीट बस्तर पर हो चुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक कोन्डागांव में 37.72 प्रतिशत,नारायणपुर में 28.93, बस्तर में 43.84, जगदलपुर में 40.84,चित्रकोट में 42.32, दंतेवाड़ा में 32.31,बीजापुर में 26.17 तथै कोन्टा में 20.81 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इस सीट के अन्तर्गत आने वाले दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा।शेष चार विधानसभा क्षेत्रों कोण्डागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इस संसदीय क्षेत्र में 1880 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।इसमें 224 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहीं 512 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।इस क्षेत्र में 13 लाख 77 हजार 946 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में 7 लाख 15 हज़ार 550 महिलाएं,6 लाख 62 हज़ार 355  पुरुष तथा 41 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।