
कोरबा, 09 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति का एकमात्र मार्ग शिक्षा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक के ढांचे को सशक्त और समावेशी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। “हमारी प्राथमिकता है कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर और एसपी बनें,” मुख्यमंत्री ने कहा।
श्री साय कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक सम्मेलन एवं वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का रामपुर चौक में अनावरण किया।
सम्मेलन में हुई महत्वपूर्ण घोषणाएं:
- सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत
- भवन में बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी कराया जाएगा
- रामपुर चौक में शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा स्थापना के लिए 10 लाख
- कसनिया मोड़ पर भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा व प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 25 लाख
- कटघोरा में हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा
- कसनिया मोड़ पर सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, मूर्ति स्थापना और स्वागत द्वार के निर्माण का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और समाज के प्रतिनिधियों से बच्चों को शिक्षित करने, युवाओं को नशा मुक्त रखने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां:
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत
- किसानों से 3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की सहायता
- तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5500 प्रति बोरा की दर से खरीदी
- चरण पादुका योजना की पुनः शुरुआत
- श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या यात्रा की सुविधा
- 10,000+ सरकारी नौकरियों का वितरण, शीघ्र ही 5000 शिक्षक और 700 सहायक प्राध्यापक भर्ती
- रोजगारमुखी नई औद्योगिक नीति से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर
इस अवसर पर विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, कंवर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समाजजन उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India