नई दिल्ली 05 अप्रैल।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 472 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पुष्ट संक्रमित मामलों की संख्या 3374 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि अस्पतालों से 267 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से अभी तक 79 लोगों की मौत हुई है। उन्होने बताया कि देश में कोरोना मामले लगभग चार दिन से दोगुने हो रहे हैं। अगर तब्लीगी जमात का हादसा नहीं होता तो यह दर सात दशमलव चार दिन होती। उन्होंने बताया कि देश भर में कोरोना वायरस से 274 जिले प्रभावित है।
उऩ्होने बताया कि..अब तक देश में 274 जिलों में कोविड के केसिस आ चुके हैं और कैबिनेट सेक्रेटरी ने स्पेशली सभी डीएम से यह रिक्वेस्ट की है कि कोविड के रिस्पॉन्स में यूनीफोर्म भी बनाये रहना बहुत जरूरी है और इसके लिए देश के सभी जिलों में एक क्रइसिस मैनेजमेंट प्लान पर कोविड-19 बनाया जाय..।