Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / चौधरी का नवा रायपुर में नामकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी करने का निर्देश

चौधरी का नवा रायपुर में नामकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी करने का निर्देश

रायपुर, 15 मार्च।छत्तीसगढ़ के वित्त.आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर में नामकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी करने का निर्देश दिया हैं।

   श्री चौधरी ने आज नवा रायपुर अटल नगर में चौक-चौराहों, मार्गों, जलाशयों, पार्कों आदि के नामकरण के संबंध में हुई कार्यवाही की समीक्षा की।उन्होने समीक्षा कार्यवाही में पाया की वर्ष 20 में गठित समिति द्वारा नामों की अनुशंसा करने में पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। नामकरण की प्रक्रिया में आमजनों से कोई भी सुझाव आमंत्रित नहीं किए गए।

   श्री चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर में नामकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को पुनः पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।