Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कोरबा 17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

श्री साहू ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्र, डाक मतपत्र, मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की भी जानकारी ली।

उन्होने जिले में उपलब्ध ईवीएम, वीवीपैट, पुलिस बल को जारी डाक मतपत्र की भी विस्तार से समीक्षा की। मतदान केन्द्रों में निर्धारित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री साहू ने मतदान दिवस तथा मतदान से एक दिन पहले प्रकाशित होने वाले प्रिंट विज्ञापनो का मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से प्रमाणन को अनिवार्य बताया। उन्होंने अधिकारियों को राजनीतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।