Wednesday , September 17 2025

बसपा के रायपुर प्रत्याशी ने मैदान से हटने का किया ऐलान

रायपुर 19 अप्रैल।बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू ने मैदान से हटने एवं कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है।

बसपा उम्मीदवार साहू ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह घोषणा की।उन्होने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है।उन्होने कांग्रेस के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि वह और उनकी पूरी टीम अब उनके लिए प्रचार करेंगी।कांग्रेस प्रत्याशी दुबे ने इस समर्थन के उनका आभार व्यक्त किया।

इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने खरीद फरोख्त कर बसपा प्रत्याशी को अपने पक्ष में किया है।उन्होने इसकी कड़ी निन्दा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत कर इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।