Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / मदिरा के अवैध विक्रय पर हो सख्त कार्रवाई – लखमा

मदिरा के अवैध विक्रय पर हो सख्त कार्रवाई – लखमा

रायपुर, 16 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के वाणिज्यक कर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर हो, यह सुनिश्चित करें।निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

श्री लखमा ने आज आबकारी भवन में आयोजित बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा की।श्री लखमा ने कहा कि मदिरा के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय पर भी कड़ी नजर रखी जाए। निर्देशों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त निरंजन दास ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आबकारी नीति का कड़ाई से पालन करवाया जाए। अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय को रोकने के लिए सतत भ्रमण और निरीक्षण करते रहें। सभी लाइसेंसी दुकानों में मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अन्य राज्यों से होने वाले मदिरा के अवैध परिवहन को रोकने के लिए आबकारी जांच चौकियों पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारियों को दिए।

उन्होंने अन्य राज्यों से अवैध शराब लाकर बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं जिला बदर की सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के भी निर्देश दिए गए।बैठक में सचिव सह प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड ए.पी.त्रिपाठी, अपर आयुक्त राकेश कुमार मंडावी,  आर.एस.ठाकुर, संभाग व जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।