Wednesday , September 17 2025

शहीद करकरे का अपमान करने के लिए भाजपा माफ़ी मांगे – भूपेश

रायपुर 19 अप्रैल।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे का अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

श्री बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने अपने भाषण में न केवल हेमंत करकरे का अपमान किया बल्कि मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने तालियां भी बजाईं. हेमंत करकरे मुंबई आतंकरोधी दस्ते के प्रमुख थे और वहां हुए भीषण हमले में आतंकवादियों की गोलियों के शिकार हुए थे।

उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने ट्वीट में पूछा है कि वे भी हेमंत करकरे को शहीद मानते रहे हैं तो क्या अब उनके विचार बदल गए हैं ?

प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव धमाकों की मुख्य आरोपी हैं जिस पर सुनवाई जारी है।नौ वर्ष जेल में रहने के बाद हाल ही में ज़मानत पर रिहा किया गया है।भाजपा में शामिल होने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से उम्मीदवार बनाया गया है।