Saturday , January 4 2025
Home / छत्तीसगढ़ / डॉ.रेणु जोगी को नोटिस कांग्रेस की कुण्ठा व हताशा का प्रतीक-रिजवी

डॉ.रेणु जोगी को नोटिस कांग्रेस की कुण्ठा व हताशा का प्रतीक-रिजवी

रायपुर 12 नवम्बर।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. रेणु जोगी को परिवार के साथ पारंपरिक पारिवारिक कार्यक्रम में मंच पर श्री अजीत जोगी के साथ बैठने पर कांग्रेस के नोटिस को हास्यापद बताया है।

श्री रिजवी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने हताशा, कुण्ठा एवं बौखलाहट के चलते डा.जोगी को अनुशासन का नोटिस जारी की जिससे कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई जा रही है तथा वह हंसी का पात्र बन गई है।

उन्होने कहा कि पति के साथ बैठने पर ही कांग्रेस द्वारा नोटिस भेजना अत्यन्त दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों के दिमागी दिवालियापन को उजागर करता है। जिसे एक नासमझी भरा कदम करार देना उचित होगा।उन्होंने कहा कि विगत 14 वर्षों से राजनैतिक बेरोजगार कांग्रेस दूसरों का गुस्सा अपनों पर उतार रही है।