कभी अक्तूबर में दस्तक देने वाली सर्दी नवंबर महीने में भी दूर रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक रात में नवंबर का मौसम गर्म रहेगा। सामान्य से ज्यादा तापमान रह सकता है। दिवाली के बाद सर्दी दस्तक देने लगती थी। बीते वर्षों में दिवाली के बाद न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहा है, लेकिन इस बार यह 19-20 डिग्री पर बरकरार है।
नवंबर में हो सकती है औसत से ज्यादा बारिश
प्रशांत महासागर में उत्पन्न कमजोर ला-निना के कारण नवंबर महीने के दौरान बारिश औसत से ज्यादा हो सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि बारिश के कारण दिन का औसत मासिक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने व रात का औसत मासिक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। तीन दिन तक बादलों के साये के बाद शुक्रवार को सुबह मौसम थोड़ी देर के लिए खुला। तेज धूप के बाद फिर दोबारा बादल छाने से दिन का अधिकतम तापमान 26.8 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा रहते हुए 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अक्तूबर में 144 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर महीने में सामान्य से 144 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। विभाग के अनुसार अक्तूबर महीने में सामान्य रूप से 18.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन असल में 46.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India