Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / डा.चरणदास महंत बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष

डा.चरणदास महंत बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष

रायपुर 04 दिसम्बर।डा.चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के आज विधिवत निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष के लिए डा..महंत ने ही अकेले नामांकन पत्र दाखिल किया था,इस कारण कल ही उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था।डा.महंत ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने सम्बोधन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनो को निर्विरोध निर्वाचन के लिए बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया।उन्होने कहा कि वह छत्तीसगढ़ विधानसभा की उच्च संसदीय परम्पराओं का पालन करेंगे और पक्ष एवं विपक्ष दोनो ही उऩके लिए समान है।

इससे पूर्व सदन की कार्यवाही आज शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने सदस्यों को शपथ दिलवाई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।भाजपा के सदस्य शपथ के समय मौजूद नही थे,इस कारण उनको डा.महंत ने अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद शपथ दिलवाई।