Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश में सभी प्रमुख पार्टियों ने प्रचार किया तेज

मध्य प्रदेश में सभी प्रमुख पार्टियों ने प्रचार किया तेज

भोपाल 18 नवम्बर।मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। राज्‍य की 230 सदस्‍यों की विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवम्बर को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इंदौर और छिंदवाड़ा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज विंध्य क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और पवन खेड़ा भी आज भोपाल में हैं।

कुल 230 सीटों पर 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं। रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 89 वर्षीय खंगार निर्भय सिंह सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार है। वहीँ, प्रदेश में 25 साल की आयु वाले कुल 40 उम्मीदवार हैं जो सबसे कम उम्र के प्रत्याशी भी हैं।