रायपुर, 19 जुलाई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने हरेली पर्व के अवसर पर राज्य के लोगो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सुश्री उइके ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। इस पर्व पर किसान अपने कृषि उपकरणों और कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुओं की पूजा-अर्चना कर अच्छे फसल की कामना की जाती है।उन्होने इस अवसर पर किसानों सहित प्रदेश के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
डॉ.महंत ने अलग जारी संदेश में कहा कि अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा ही इस पर्व का विशेष महत्व है जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाता है।हरेली पर्यावरण को समर्पित त्योहार है।यह पर्व धरती माता की हरियाली का संदेश लाता है।हरेली पर्व छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रकृति के प्रति प्रेम एवं समर्पण को प्रकट करता है।डॉ.महंत ने इस अवसर पर प्रदेश के किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।