न्यूयार्क 07सितम्बर।अमरीका ने उत्तर कोरिया पर कई नये प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव किया है।इनमें तेल आयात प्रतिबंध और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उनकी सम्पत्तियों के लेनदेन पर रोक लगाना शामिल है।
उत्तर कोरिया के हाल के परमाणु परीक्षण के जवाब में अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य विचार करेंगे।
उत्तर कोरिया ने शक्तिशाली हाइड्रोजन बम बनाने का दावा किया है जो लम्बी दूरी की मिसाइल में लगाया जा सकता है। पिछले महीने उत्तर कोरिया ने जापान के रिहायशी इलाकों के ऊपर से मिसाइल का प्रक्षेपण किया था।