
नई दिल्ली/रायपुर, 25 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राज्य में रेल विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में श्री वैष्णव से हुई मुलाकात में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार, नए प्रस्तावित कार्यों और चल रही परियोजनाओं के शीघ्र पूर्ण होने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश के नागरिकों, उद्योगों और व्यापारिक क्षेत्रों को बेहतर, सुरक्षित और तेज परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में रेल विकास अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में शुरू हुई रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस से पर्यटन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2014 से 2030 के बीच राज्य में रेल लाइन का विस्तार दोगुना होने जा रहा है, जबकि 1853 से 2014 के बीच मात्र 1100 किमी रेल लाइन ही बढ़ पाई थी। पिछले एक दशक में रेल बजट में 22 गुना वृद्धि और वर्ष 2025–26 में 6,925 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आवंटन को उन्होंने इस परिवर्तन का प्रमाण बताया।
मुख्यमंत्री के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में 47,447 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएँ तेज गति से प्रगति पर हैं। इनमें खरसिया–नवा रायपुर–परमालकसा, गेवरा–पेंड्रा, रावघाट–जगदलपुर, खरसिया–धरमजयगढ़ के साथ-साथ बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी लाइन प्रमुख हैं, जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगी।
इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित कुल 32 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक पुनर्विकास तेजी से जारी है।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को देश के सबसे महत्वपूर्ण रेल कॉरिडोर वाले राज्यों में बदलना लक्ष्य है, और राज्य इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India