चंडीगढ़ 08 दिसम्बर।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि वह 18 दिसम्बर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।
श्री सिंह ने आज अमृतसर में शहरी विकास के लिए विजन डाक्यूमेंट जारी करते हुए कहा कि आठ महीनों में सभी वादे पूरे करने संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के कारण पंजाब पूरी तरह वित्तीय संकट में है।उन्होने पंजाब में कट्टरपंथियों की कार्रवाईयों बारे पूछने पर कहा कि पंजाब सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के रास्ते पंजाब में गड़बड़ करने की कोशिश कर रही है।
उन्होने जेलों में गैंगस्टरों के मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर पूछे जाने पर कहा कि इस काम के लिए जेलों में विशेष जैमर लगाए जा रहे हैं।निकाय चुनावों में पक्षपात के आरोपों को नकारते हुए श्री सिंह कहा कि चुनाव जीतने में समर्थ उम्मीदवारों को समिति की रिपोर्ट के आधार और टिकटें दी गयी हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India