
नई दिल्ली 02 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने मोबाइल हैंडसेट की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए मोबाइल में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल करने के निर्देश जारी किए हैं।
दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट निर्माता और आयातकों को निर्देश दिया है कि भारत में उपयोग के लिए निर्मित या आयातित, सभी मोबाइल हैंडसेट में संचार साथी मोबाइल एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल हो। विभाग ने कहा कि पहले से इंस्टॉल संचार साथी एप्लिकेशन अंतिम उपयोगकर्ताओं को पहली बार उपयोग या डिवाइस सेटअप के समय आसानी से दिखना चाहिए और सुलभ होना चाहिए। विभाग ने कहा कि एप्लिकेशन की कार्यक्षमता को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए।
विभाग ने मोबाइल निर्माता और आयातकों को निर्देश दिया कि वे पहले से निर्मित और भारत में बिक्री के लिए मौजूद उपकरणों में सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से ऐप को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। विभाग ने निर्माताओं को 90 दिनों के भीतर कार्यान्वयन पूरा करने और 120 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India