Friday , September 19 2025

भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज

रायपुर 12 मई।छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के खिलाफ उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कांग्रेस नेता किरणमयी नायक और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पंडरी थाने में शिवरतन शर्मा के खिलाफ गत 06 मई को शिकायत दर्ज करायी थी।जिसमें श्री शर्मा के हवाले से भाजपा मीडिया विभाग द्वारा जारी बयान को भी शिकायत के साथ पेश किया गया था।इससे श्री शर्मा द्वारा श्रीमती गांधी एवं श्री बघेल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है।

पुलिस द्वारा छह दिन बाद आज प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।श्री शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।