नई दिल्ली 21 अक्टूबर। राष्ट्रीय जांच अभिकरण(एनआईए) ने जम्मू में नगरोटा सेना शिविर हमले के सिलसिले में एक प्रमुख भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए के सूत्रों ने आज बताया कि मोहम्मद अशरफ खांडे को कल यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।वह श्रीलंका होते हुए सउदी अरब जाने की कोशिश में था। उस पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को हमले के लिए मदद करने का आरोप है।
इस बीच जम्मू-कश्मीर से मिली खबरों के मुताबिक कुलगाम जिले के लारू इलाके में आज सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। समझा जाता है कि वहां एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India