Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन आज

कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन आज

रायपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कांकेर, महाससुंद और राजनांदगांव सीटों के प्रत्याशी कल 26 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन कार्यक्रम के बाद प्रभारी डॉ. अनिल जैन  महासमुंद लोकसभा में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे और रायपुर लोकसभा के खरोरा में विजय संकल्प सभा को भी संबोधित करेंगे।

कांकेर और राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी और राजनांदगांव में संतोष पाण्डेय अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी उपस्थित रहेंगे। नामांकन उपरांत दोनों जगह विजय संकल्प सभा का भी आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहेंगे।