रायपुर 19 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा जिले के पाली स्थित नवीन महाविद्यालय की दो छात्राओं-कुमारी परमेश्वरी पटेल और संध्या कुर्रे की एक सड़क हादसे में मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री बघेल के निर्देश पर कोरबा जिला प्रशासन द्वारा दोनों दिवंगत छात्राओं के परिवारों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल मंजूर कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल एक अन्य छात्रा कुमारी रागिनी साहू के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पाली में यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब दोनों दिवंगत छात्राएं एक अन्य छात्रा के साथ स्कूटी में पाली स्थित कॉलेज जा रही थीं, तभी एक अन्य बाइक से उनकी स्कूटी टकरा गई। दोनों बीएससी की छात्राएं थी। बाइक सवार श्री चंद्रशेखर बिंझवार भी हादसे में घायल हो गए।