Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / बस्तर में कर्ज के मामले में जेल भेजे गए किसानों को मिली जमानत

बस्तर में कर्ज के मामले में जेल भेजे गए किसानों को मिली जमानत

जगदलपुर 16 मई।छत्तीसगढ़ के बस्तर में कर्ज के मामले में जेल भेजे गए दोनो किसानों तुलाराम मौर्य और सुखदास को आज जमानत मिल गई।

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेएम भगत ने अधिवक्ता डी वर्मा और वीरेन्द्र बहोते द्वारा की गई अर्जी पर सुनवाई करने के बाद जमानत की मंजूरी दे दी है। इन दोनो को भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा द्वारा चेक बाउंस के मामले में दायर किए गए परिवाद के आधार पर प्रथम श्रेणी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।

इस मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के माध्यम से जांच के आदेश देने के साथ ही किसानों को राहत पहुंचाने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई थी।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम ने बताया कि किसानों को जमानत की राहत मिलने के बाद अब जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और किसानों के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।