
जांजगीर-चांपा, 22 दिसंबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर सेवा और निरंतर विकास के संकल्प के साथ आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
श्री साय ने यह बात पुलिस लाइन मैदान, जांजगीर-चांपा में सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनादेश परब में कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, चरण पादुका योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य के विकास को नई गति मिली है। सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर स्पष्ट करते हुए कहा कि नक्सल-मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य की दिशा में ठोस और निर्णायक प्रगति हुई है। सुरक्षा, पुनर्वास और विकास इन तीनों मोर्चों पर समन्वित रणनीति के माध्यम से शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 के माध्यम से संसाधन-समृद्ध छत्तीसगढ़ को सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने का स्पष्ट रोडमैप तैयार किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अवसरों और संभावनाओं से भरपूर राज्य मिल सके।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जांजगीर-चांपा में जनादेश परब का आयोजन जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सरकार के गठन के बाद अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और विकास के सभी कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र, जनविश्वास और सुशासन को और अधिक सुदृढ़ किया है। विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से छत्तीसगढ़ विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है।
प्रदेश भाजपा अध्य़क्ष जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस अवधि में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India