Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / जाटों, कापुओं को भी मिले शिक्षा रोजगार में 20 -25 प्रतिशत आरक्षण-अठावले

जाटों, कापुओं को भी मिले शिक्षा रोजगार में 20 -25 प्रतिशत आरक्षण-अठावले

हैदराबाद 07सितम्बर।केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि विभिन्न राज्यों में जाटों, कापुओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए।

श्री अठावले ने आज यहां कहा कि जाटों, कापुओं और इसी प्रकार के पिछड़े वर्ग के अन्य लोगों को शिक्षा और रोजगार में 20-25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह आरक्षण क्रीमी लेयर के आधार पर प्रदान किया जाय।

राजस्थान, हरियाणा और आंध्रप्रदेश में आरक्षण की मांग का जिक्र करते हुए श्री अठावले ने कहा कि 20-25 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के वर्तमान कोटे के अलावा होना चाहिए।