अहमदाबाद 17मई।गुजरात में राजस्व आसूचना निदेशालय ने तस्करी के जरिए भारत में उच्च तकनीक वाले ड्रोन लाने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।इस गिरोह में पाकिस्तान, चीन, म्यामां और भारत के तस्कर शामिल हैं।
निदेशालय ने इस गिरोह के सरगना को यहां से गिरफ्तार किया है। निदेशालय ने कई तरह के ड्रोन भी जब्त किए हैं।डीआरआई के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की एक कम्पनी चीन की कम्पनी को यह ड्रोन सप्लाई का ऑर्डर करती है। यह ड्रोन दक्षिणी चाइना में म्यामार की सरहद पर सीत विहोंग के वेयरहाउस में पहुंचाया जाता है, जहां से म्यामार के स्मगलर्स उनको म्यामार में लाते हैं और बाद में अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्रॉस करके भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पहुंचाया जाता है।
डीआरआई द्वारा् विभिन्न प्रकार के अति आधुनिक ड्रोन भी ज़ब्त किया गया है। इस पूरे रैकेट में पाकिस्तान और चाइना की कम्पनियों की भूमिका और अति आधुनिक ड्रोन की स्मगलिंग देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये चिंता बताई जा रही है।