Friday , November 7 2025

चैनलों के एक्जिट पोल में एनडीए की फिर सरकार बनने की संभावना

नई दिल्ली 19मई।लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान पूरा होने के साथ ही समाचार चैनलों के एक्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्‍व वाला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन केन्‍द्र में फिर से सरकार बनाने क संभावना जताई गई है।

समाचार चैनलों के सर्वेक्षणों में एनडीए को 276 से 336, कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूपीए को 82 से 164 और अन्‍य राजनीतिक दलों को 104 से 138 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। कुछ चैनलों ने यह अनुमान भी व्‍यक्‍त किया है कि एनडीए बहुमत से कुछ पीछे रह सकता है।

आजतक एक्सिस ने एनडीए को सर्वाधिक 339-365 सीटे मिलने का अनुमान जताया है तो सबसे कम 267 सीटे मिलने का अनुमान एबीपी नेल्सन ने जताया है।कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को सबसे कम 82 सीटे मिलने का अनुमान न्यूज 18 ने तथा सबसे ज्यादा 126 सीटे मिलने का अनुमान न्यूज नेशन ने जताया है।