Wednesday , September 17 2025

इंडिया ओपन मुक्केबाज़ी टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण आज से

गुवाहाटी 20 मई।इंडिया ओपन अंतरराष्‍ट्रीय मुक्‍केबाज़ी टूर्नामेंट का दूसरा संस्‍करण आज से यहां  शुरू हो रहा है।

इस प्रतियोगिता में 16 देशों के लगभग दो सौ मुक्‍केबाज़ पदक की दौड़ में शामिल हैं। शुरूआती मुकाबले आज खेले जाएंगे। क्‍वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले कल होंगे जबकि फाइनल 24 मई को खेले जाएंगे।

मैरी कॉम की अगुवाई में 38 पुरुष और 37 महिलाओं का मजबूत भारतीय दल टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। मैरी कॉम 51 किलोग्राम भार वर्ग में मुकाबले में उतरेंगी।असम के छह मुक्‍केबाज टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।

पिछले वर्ष भारत ने टूर्नामेंट में छह स्‍वर्ण पदक जीते थे। कुल 18 श्रेणियों के इस टूर्नामेंट में दस पुरूष और आठ महिला स्‍पर्धाएं होंगी।