नई दिल्ली 20 मई।मतगणना से पूर्व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की राष्ट्रीय राजधानी में गतिविधियां तेज हो गई हैं।
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं ने स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त किया है। दूसरी तरफ विपक्षी नेता खंडित जनादेश की स्थिति में केन्द्र में सरकार बनाने के लिए गैर एनडीए और एनडीए से अलग हुए दलों को एकजुट करने की तैयारी कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल एनडीए के नेताओं से मिलेंगे और लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद की स्थिति पर चर्चा करेंगे। यह बैठक एनडीए के नेतृत्व में भाजपा के केन्द्र में दोबारा आने के चुनाव परिणाम पूर्व सर्वेक्षण के मद्देनजर की जा रही है।
भाजपा ने एनडीए के घटक दलों के अलावा किसी अन्य दल के साथ बड़े पैमाने पर चुनाव पूर्व गठबंधन नही किया है।कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन से परहेज किया है। पार्टी ने यूपीए के सदस्यों के अलावा कुछ छोटी पार्टियों के साथ राज्य स्तरीय गठबंधन किय़ा है।
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल ने वामपंथी दलों सहित अनेक दलों के साथ गठबंधन किया है। गैर एनडीए दलों को एकजुट करने का प्रयास भी जारी है ताकि एनडीए को बहुमत न मिलने की स्थिति में केन्द्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सके।
हालांकि विभिन्न एंजेसियों द्वारा कराए गए लगभग सभी चुनाव परिणाम पूर्व सर्वेक्षणों में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का अनुमान व्यक्त किय़ा गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के परिणामों को लेकर अलग-अलग मत हैं।इन दोनों राज्यों में लोकसभा की कुल 122 सीटें हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India