
रायपुर, 3 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि बस्तर रेंज के बीजापुर और सुकमा जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है, जिसमें 14 माओवादियों को ढ़ेर किया गया है।
श्री साय ने कहा कि सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, निरंतर दबाव और मजबूत जमीनी कार्रवाई के कारण माओवादी नेटवर्क तेजी से कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसरों की ओर तेज़ी से अग्रसर है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह सकारात्मक परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व, सुरक्षा बलों के अदम्य साहस एवं समर्पण, संवेदनशील पुनर्वास नीति तथा बस्तर की जनता के अटूट विश्वास का परिणाम है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अभियान में शामिल सभी जवानों के शौर्य को नमन करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने हिंसा का रास्ता अपनाने वालों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन और सुरक्षा बल कानून एवं संविधान के दायरे में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की अंधेरी रात अब अपने अंतिम चरण में है और बस्तर में शांति, विश्वास और विकास का स्थायी सूर्योदय सुनिश्चित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India